Share market in hindi ( क्या है शेयर खरीदना ) - शेयर खरीदने का सीधा सरल मतलब है किसी कंपनी की भागीदारी खरीदना । आपके शेयर खरीदने से कंपनी की आर्थिक स्थिति सुधरती है । भारत में 27 स्टॉक एक्सचेंज है जिसमे सबसे आगे NSE और उसके बाद BSE का बोल बाला अधिक है । शेयर बाजार में शेयरों के औसतन उत्तराव चढ़ाव से ही शेयर बाजार की गणना होती है अर्थात शेयर बाजार में उत्तार चढ़ाव आता है ।
How can purchase share in hindi ( आप कैसे खरीद सकते है शेयर )- शेयर खरीदने के लिए आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट व डीमेट अकाउंट होने चाहिए । ट्रेडिंग अकाउंट से आप शेयर खरीद बेच सकते है और ख़रीदे गए शेयरों को रखने के लिए आपको डीमेट अकाउंट की आवश्यकता होती है । यदि आपके पास ये दो अकाउंट है तो आप निश्चय ही शेयर खरीद बेच सकते है ।
शेयर खरीदते समय सावधानिया ( tading tips in hindi -
आप के द्वारा चुना गया ब्रोकर सही हो जो आपको अच्छी सर्विस प्रदान करे ।
अच्छी कंपनी के शेयर खरीदें ।
शेयर खरीदते समय वोल्यूम पर ध्यान दें । वोल्यूम अधिक होनी चाहिए ।
कंपनी की वैल्यू पर ध्यान दे ।
अपनी पुरानी गलतियों से सीखें ।
स्टॉप लॉस लगा कर ही शेयर खरीदें ।
किसी अफ़वाह के चलते शेयर न खरीदें ।
सोच समझ कर निर्णय ले कर ही शेयर खरीदें ।
शेयर खरीदने से पहले रिचर्स करने के बाद ही शेयर ख़रीदें ।
ट्रेडिंग स्वयें करें ।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहुत से लाभ है । आप कहीं भी कभी भी ट्रेड कर सकते है ।
अपने पसन्दीदा शेयरों की एक वाच लिस्ट तैयार करें ।
रोजाना मार्किट पर नजर रखें ।
शेयर मार्किट में हुए नुकसान को मध्य नजर रख कर आक्रोश में न आये धैर्य रखें ।
अगर आपका शेयर गिरता चला जा रहा है तो तुरंत उसे बेच दें ।
जब बाजार में गिरावट आई हो तो वह खरीद का सही समय होता है ।
अगर आपने अच्छी कंपनी पर पैसा लगाया हो और आपकी खरीद लम्बी अवधि से से तो कम्पनी आपको कुछ शेयर बोनस के रूप में भी देगी ।
गिर रहे शेयर में सोच समझ कर पैसा लगाये ।
बढ़ते हुए शेयर पर पैसा लगाएं । बहुत तेजी से बढ़ रहे शेयर से थोडा सावधान रहें क्यों कि तेजी से बढ़ता शेयर तेजी से गिर भी सकता है ।
सारी पूंजी एक ही शेयर पर न लगा कर अलग अलग शेयर पर लगाएं ।
इंट्राडे ट्रेडिंग से बचें इसे सोच समझ कर अनुभव होने के बाद ही करें ।
रोजाना बिसनेस चैनल पर नजर रखें ।
आने वाले नए IPO और FPO पर नजर रखें । जब पुरानई कंपनी पुराने शेयर को नए रूप में बाजार में उतारती है तो उसे एफ पी ओ कहते है और जब कंपनी अपना नया शेयर बाजार में उतरती है तो उसे आई पी ओ कहते है
How can purchase share in hindi ( आप कैसे खरीद सकते है शेयर )- शेयर खरीदने के लिए आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट व डीमेट अकाउंट होने चाहिए । ट्रेडिंग अकाउंट से आप शेयर खरीद बेच सकते है और ख़रीदे गए शेयरों को रखने के लिए आपको डीमेट अकाउंट की आवश्यकता होती है । यदि आपके पास ये दो अकाउंट है तो आप निश्चय ही शेयर खरीद बेच सकते है ।
शेयर खरीदते समय सावधानिया ( tading tips in hindi -
आप के द्वारा चुना गया ब्रोकर सही हो जो आपको अच्छी सर्विस प्रदान करे ।
अच्छी कंपनी के शेयर खरीदें ।
शेयर खरीदते समय वोल्यूम पर ध्यान दें । वोल्यूम अधिक होनी चाहिए ।
कंपनी की वैल्यू पर ध्यान दे ।
अपनी पुरानी गलतियों से सीखें ।
स्टॉप लॉस लगा कर ही शेयर खरीदें ।
किसी अफ़वाह के चलते शेयर न खरीदें ।
सोच समझ कर निर्णय ले कर ही शेयर खरीदें ।
शेयर खरीदने से पहले रिचर्स करने के बाद ही शेयर ख़रीदें ।
ट्रेडिंग स्वयें करें ।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहुत से लाभ है । आप कहीं भी कभी भी ट्रेड कर सकते है ।
अपने पसन्दीदा शेयरों की एक वाच लिस्ट तैयार करें ।
रोजाना मार्किट पर नजर रखें ।
शेयर मार्किट में हुए नुकसान को मध्य नजर रख कर आक्रोश में न आये धैर्य रखें ।
अगर आपका शेयर गिरता चला जा रहा है तो तुरंत उसे बेच दें ।
जब बाजार में गिरावट आई हो तो वह खरीद का सही समय होता है ।
अगर आपने अच्छी कंपनी पर पैसा लगाया हो और आपकी खरीद लम्बी अवधि से से तो कम्पनी आपको कुछ शेयर बोनस के रूप में भी देगी ।
गिर रहे शेयर में सोच समझ कर पैसा लगाये ।
बढ़ते हुए शेयर पर पैसा लगाएं । बहुत तेजी से बढ़ रहे शेयर से थोडा सावधान रहें क्यों कि तेजी से बढ़ता शेयर तेजी से गिर भी सकता है ।
सारी पूंजी एक ही शेयर पर न लगा कर अलग अलग शेयर पर लगाएं ।
इंट्राडे ट्रेडिंग से बचें इसे सोच समझ कर अनुभव होने के बाद ही करें ।
रोजाना बिसनेस चैनल पर नजर रखें ।
आने वाले नए IPO और FPO पर नजर रखें । जब पुरानई कंपनी पुराने शेयर को नए रूप में बाजार में उतारती है तो उसे एफ पी ओ कहते है और जब कंपनी अपना नया शेयर बाजार में उतरती है तो उसे आई पी ओ कहते है