!->
पोली फेज
जब इलेक्ट्रिकल सप्लाई में एक से अधिक फेज इस्तेमाल किये जाते है तो इसे पोली फेज कहा जाता है जैसे कि दो फेज़, तीन फेज , छः फेज आदि । हमारे भारत में तीन कल- तीन फेज सप्लाई का काफी प्रयोग किया जाता है क्यों कि थ्री फेज सिस्टम काफी लाभ दायक है । पोली फेज की दक्षता काफी अधिक है । इसमें चालक की बच्चत होती है । पोली फेज का पॉवर फेक्टर अच्छा होता है । पोलिफेज के ट्रांसफार्मर अधिक निपुणता वाले होते है तथा वजन में कम वजनी जोते है । अल्टर्नेटरो को सिंक्रोनाइज करना सरल है । दी गई पॉवर सप्लाई की मात्रा के लिए कम मोटी तार प्रयोग होती है जिसके करण ताँबे की बचत होती है । पोली फेज मोटरों का टार्क अच्छा होता है है पोली फेज मोटरें अच्छा टार्क प्रदान करती है ।सामान आउटपुट के लिए मशीन सिंगल फेज की अपेक्षा छोटी होती है । पोली फेज मोटरें सेल्फ स्टार्ट होती है । पोली फेज में दोष ढूंडना सरल है।