कृष्ण कन्हैया

कृष्ण कन्हैया जो नन्द लाला।
जय जय हो तेरी हे मुरली वाला।।
नन्द यशोदा तेरा दर्शन पाता।
गोपी ग्वाला तुम बन्सी बजाता।।
राधा कृष्ण की भली प्रेम माला।
जय जय हो तेरी हे मुरली वाला ।।
वृन्दावन में तुम बन्सी बजाता ।
गोपियों की गैल में रास रचाता ।।
कान्हा प्यारा तुम यशोधा लाला ।
जय जय हो तेरी हे मुरली वाला ।।
मोर मुकुट तेरी वैजंती माला ।
जय हो तेरी राधा कृष्ण जय गोपाला ।।
बड़ा भाई है तेरा बालराम लाला ।
जय जय हो तेरी हे मुरली वाला ।।
गोपी ग्वालों का तुम माखन चुराता ।
अर्जुन को तुम गीता ज्ञान सुनाता ।।
तेरा गुणगान सारा संसार है गाता ।
जय जय हो तेरी हे मुरली वाला ।।