भोला न माने

भोले को कैसेे मैं मनाऊं रे
मेरा भोला न माने - 2
भोला न माने मेरा शंकर न माने -2
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे
भोले को भाए न हाथी न घोड़ा -2
नन्दी कहाँ से लाऊँ रे
मेरा भोला न माने
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे
भोले को भाये न लड्डु न पेड़े -2
भांग कहाँ से मैं लाउं रे
मेरा भोला न माने
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे
भोले को भाए न ढोलक मंजीरा -2
डमरू कहाँ से मैं लाऊँ रे
मेरा भोला न माने
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे
भोले को भाए न रेशम का चोला -2
बाघम्बर कहाँ से मैं लाऊं रे
मेरा भोला न माने
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे
भोले को भाए न फूलों की माला -2
सर्प कहाँ से मैं लाऊं रे
मेंरा भोला न माने
भोले को कैसे मैं मनाऊं रे
मेरा भोला न माने  ..