गुरु के वचन सदा अविनाशि,
गुरु के वचन कटै जम फांसी ।।
गुरु के वचन जी के संग,
गुरु के वचन रचे राम के रंग ।
जो गुरु दिया सो मन के काम,
संत का दिया संत कर मान ।।
गुरु का वचन अटल अच्छेद,
गुरु के वचन कटे भ्रम भेद ।
गुरु का वचन कतहुँ न जाय,
गुरु का वचन हरी के गुण गाय ।।
गुरु के वचन जी के साथ,
गुरु के वचन अनाथ के नाथ ।
गुरु के वचन नरक न पावे,
गुड के वचन रसना अमृत देवें ।।
गुरु के वचन प्रकट संसार,
गुरु के वचन न आवे हार ।
जिस जन होय आप कृपाल,
नानक सतगुरु सदा दयाल ।।